Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मित्र एकता सेवा समिति द्वारा रविवार को बीकानेर शहर के पूगल रोड़ स्थित विश्व प्रसिद्ध बजरंग धोरा धाम हनुमान जी मंदिर के पुजारी पंडित आशीष दाधीच का सामाजिक सरोकार कार्यों में हमेशा अग्रणी रहकर कार्य करने पर उनका स्वागत सम्मान किया । समिति के सुनील दत्त नागल ने बताया कि स्वागत सम्मान के दौरान पंडित आशीष दाधीच का सांफा, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया, इसके तहत मित्र एकता सेवा समिति द्वारा अभिनंदन पत्र साथ में उनको दिया गया। इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी कादरी, अनिल पाहुजा, दिलीप गुप्ता, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, बालिका हनुश्री गुप्ता, के.कुमार, आहूजा , शाम प्रकाश जैन, कमलकांत सोनी,रामकिशोर यादव , विजय शंकर गहलोत, शांति देवी चौहान, विमल देवड़ा, खनक देवड़ा, शाकिर हुसैन चौपदार एवं मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मनमोहन दाधीच , महावीर शर्मा व उमाशंकर दाधीच उपस्थित रहे।
मंदिर पुजारी के अनुसार आज सवामणी का बाबे का प्रसाद रखा गया। इससे पहले मित्र एकता सेवा समिति द्वारा समय समय
पर सामाजिक सरोकार कार्यों से जुड़े समाज सेवियों एवं अन्य अच्छे कार्यों से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाता रहा है।
जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी कादरी ने दी।

Author