Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर/ आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में बिहार में हुये विधानसभा में आये परिणामों से उत्साहित भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बधाई दी एवं मेघवाल ने बडी संख्या में भाजपा कार्यक्रर्ताओं के साथ होली और दिवाली की तरह मिठाई बांटकर एक दूसरे को बिहार जीत की बधाई दी। भाजपा नेता  रविशेखर मेघवाल ने जीत का श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन मॉडल को दिया । रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज सारे देश की निगाह बिहार के चुनाव पर थी जिनके परिणामों को देखते हुये बिहार की जनता ने एक नया इतिहास रच दिया है।   रविशेखर मेघवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने सारे देश के लिये इतिहास रचकर यह बडा मैसेज दिया है कि आज की जनता प्रदेश में कल्याणकारी नितियों को प्रभावी रूप से कार्यान्वयन और अपराध से मुक्त प्रभावी तथा साफ सुथरे शासन को पसन्द करती है। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज सांसद सेवा केन्द्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को तिलक लगाकर होली खेली वहीं दुसरी तरफ आतिशबाजी कर दिपावली का माहौल भी बनाया। रविशेखर मेघवाल ने आज भाजपा की मिली प्रचन्ड जीत पर खुशी मनाते हुये यह कहा कि हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पट्टल पर नये किर्तीमान स्थापित करेगा।  आज के कार्यक्रम में बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये।

Author