









बीकानेर,कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग द्वारा नव नियुक्त पीबीएम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ, बीसी घीया का अभिनंदन। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग द्वारा आज पीबीएम अस्पताल बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर बीसी घीया का स्वागत एवं अभिनंदन गुलदस्ता भेंट कर किया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक प्रदेश महासचिव गौरी शंकर गहलोत ,कांग्रेस नेता नंदकुमार गहलोत, घनश्याम सोलंकी, गोपाल सिंह ,राजीव गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष रुपाराम चौधरी , कांग्रेस सेवादल के नर्सिंग महाराज ने बधाई देते कहा कि डॉ बी सी घीया के कार्यकाल में बीकानेर और पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक महासचिव गौरी शंकर गहलोत कांग्रेस नेता नंदकुमार गहलोत ने आशा व्यक्त की कि डॉ बी सी घीया के दीर्घकालीन अनुभव से चिकित्सा क्षेत्र में पूरा बीकानेर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा सेवा भावना के साथ व समाज हित में व्यापक सुचारू रूप से सभी अस्पतालों में उत्कृष्ट निर्णय के साथ सतत प्रयास से प्रत्येक मरीज को लाभान्वित हो सकेगा । *नित्यानंद पारीक प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग*
