









बीकानेर,आज बीकानेर पीबीएम अस्पताल के पास मुख्य सड़क जो कि आंबेडकर सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल की तरफ जाती है उस सड़क पर बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल के सभी विभागों के दरवाजे खुलते है जैसे बच्चा अस्पताल,जनाना अस्पताल, आपातकालीन विभाग इन सबमें जाने के लिए सड़क पर जो डिवाडर है उनमें रास्ता छोड़ा गया था ताकि गंभीर परिस्थिति के मरीजों को पहुंचने में समय नहीं लगे लेकिन आज उसी सड़क पर डिवाइडर के बीच इन सभी विभागों में जाने वाले सड़क मार्ग को बंद किया जा रहा है जो कि असंवेदनशीलता और मरीजों के साथ अन्याय है
अब गंभीर परिस्थिति के मरीज को जो कि अम्बेडकर सर्किल की तरफ से आ रहा है उसको पहले पूर्ण सिंह सर्किल तक जाना होगा फिर घूमकर उसे संबंधित विभाग के पुनः इतनी लंबी दूरी तय करनी होगी जिस समय उसके जीवन का एक एक सेकंड कीमती हो प्रशासन को इन रास्तों को बंद करने से बचना चाहिए
