Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसायटी बीकानेर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष मोहम्मद हारून राठौड़, सचिव कासम अली एवं कोषाध्यक्ष हाजी हसन खिलजी ने एक मीटिंग रखी ।
सोसायटी के सचिव कासम अली उर्फ क़ासिम बीकानेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में सोसायटी द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गईं।
जिनमे अब्दुल क़दीर गौरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सैयद रोशन अली, मोहम्मद इरशाद गौरी, हसन अली गौरी, सैयद नोशाद अली को उपाध्यक्ष, मोहम्मद हुसैन, एडवोकेट मक़बूल खान, मोहम्मद अली खिलजी, व सैयद अख्तर अली को सह सचिव, सैयद साबिर अली एवं एडवोकेट फरहान राठौड़ को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इसी क्रम में अब्दुल रऊफ राठौड़ को प्रवक्ता, एडवोकेट सैयद इस्हाक अली को लीगल एडवाइजर, रिज़वान खान (खन्ना) को मेडिकल प्रभारी एवं सिकंदर राठौड़ को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ।

Author