Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,प्रख्यात भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाल भैरव अष्टमी का आयोजन प्रख्यात ज्योतिष आचार्य पंडित प्रदीप किराडूके नेतृत्व में हो रहा है पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फिल्मी व टीवी कलाकार अमर उपाध्याय जो टीवी सीरियल क्यू की सास भी कभी बहू थी मे मिहिर वीरानी का किरदार अदा कर रहे हैं आ रहे हैं मंदिर परिसर पूर्ण रूप से सजाया जा रहा है और पीठ से जुड़े भक्तगण व्यवस्थाओं मैं लगे हुए हैं संदीप वीरेंद्र वसंत किराडू व कमल गोपाल गौरी शंकर रमेश गणेश लगे हुए हैं

Author