









बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में 9 नवम्बर को पुष्कर, अजमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर पुष्कर सम्मेलन के सह संयोजक संजय घिंटाला, पुष्कर सम्मेलन टीम के सदस्य राकेश सिहाग व सुखदेव सिहाग, एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सोहन गोदारा, मास्टर प्रभुराम बाना, श्रवण कुमार भाम्भू, पूनम नैण, रामचन्द्र गीला, सहिराम सायच, शंकरलाल जाखड़, रेवंतराम खिलेरी, गोविंदराम बाना, हरलाल भाम्भू, दयानन्द बेनीवाल, भंवरलाल जाखड़, रामनिवास जाखड़, सुशील सेरडिया एवं समाज की युवा शक्ति उपस्थित रहे । 9 नवम्बर को पुष्कर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी हेतु सोहन गोदारा को श्रीडूंगरगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है । उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने सम्मेलन में अधिकाधिक लोगों से भागीदारी की अपील की है ।
कार्यक्रम में भागीदारी के लिए वाहन व्यवस्था हेतु सम्पर्क करें-
सोहन गोदारा- 9414417351
मास्टर प्रभुराम बाना-7976062525
