Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,त्यागी बाबा को अर्पित की श्रद्धांजलि,बहुलावन धाम के पीठाधीश्वर बने सरजूदासजी महाराज,महंताई आयोजन में हुआ संत-समागम मथुरा। मथुरा में बाटी ग्राम के सीताराम महावीर बाग त्यागी बाबा आश्रम, श्री बहुलावन धाम में परम पूज्य गुरुदेव श्रीश्री 108 महंत श्री श्यामदासजी महात्यागी ‘त्यागी बाबाÓ के पावन स्मरण में श्रद्धांजलि सभा एवं चादर विधि महंताई समारोह संपन्न हुआ। समारोह में महंताई एवं पीठाधीश्वर पद पर राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज का पट्टाभिषेक (महंताई) हुआ। महामण्डलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने परम पूज्य श्रीरामदासजी महाराज व अन्य संत-महात्माओं के सान्निध्य में महंताई ग्रहण की। कार्यक्रम में संत-महंतों, साधु-संतों ने आशीर्वचन दिया तथा श्रद्धालुओं ने त्यागी बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में महंत श्री बजरंगदासजी महाराज, महंत श्री बिजली बाबा, महंत श्री प्रधान बाबा, महंत श्री रामेश्वरदासजी, महंत श्री भगवानदासजी महाराज, महंत श्री परसरामदासजी महाराज, महंत श्री सुतीक्ष्णदास जी महाराज, महंत सुदामा बंसी बट पीठाधीश्वर जय रामदास, राघव दास त्यागी भक्तमाल बड़ा अखाड़ा सनत कुमार शरण जी महाराज गंगादास तपोवन आश्रम  सुंदरदासजी महाराज, बल्लभगढ़ वाले भैया जी महाराज, शिव बालकदासजी महाराज, महंत श्री हनुमान टेकरी वृंदावन, रघुनाथदासजी महराज श्रीराम मंदिर वृन्दावन, सुदर्शनदासजी महाराज, ऋषिकुमार दास पलवल,  लक्ष्मणदास जी, रामप्रकाश त्यागी, जयरामदासजी काला धारी बगिची वृन्दावन आदि संत-महात्माओं का सान्निध्य रहा। बीकानेर से उत्तम भाटी, श्रीभगवान अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह, पं. नरेश पुरोहित, डीसी गहलोत, जेठमल गहलोत, दिनेश तंवर, ओमप्रकाश गहलोत, प्रेम भाटी, नारायण गहलोत आदि श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज का अभिनंदन किया।

Author