Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज देर शाम बीकानेर पहुंचे जहां उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव दो मुद्दों पर आधारित हो गया है। एक है विकास और सुशासन,विकास किसने ज्यादा किया यह बिहार की जनता जानती है कि नीतीश जी ने करवाया सुशासन किसने ज्यादा दिया नीतीश जी का दूसरा नाम ही सुशासन है और जब लालू जी की बात आती है तो बिहार की जनता को जंगल राज याद आता है आज प्रधानमंत्री ने भी सभा में कहा कि अब लालटेन की क्या आवश्यकता है हर घर में लाइट हर गांव में हर मोबाइल में लाइट आपके हाथ में लाइट इसलिए अब जंगल राज की ओर बिहार बढ़ाने वाला नहीं है तो बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है इस रफ्तार को और तेज करने के लिए बिहार की जनता मन बनाए बैठी है और हमारे एनडीए के सभी घटक सब प्रचार में है प्रधानमंत्री ने आज कपूरी ठाकुर को नमन किया लेकिन एक बार राहुल गांधी जब बिहार गए तो उनके कुछ साथियों ने लिख दिया कि बिहार के जननायक राहुल गांधी तो बिहार की जनता इससे नाराज हो गई क्योंकि जननायक लोकमान्य और नेताजी यह एक आदमी के लिए ही उपयोग में आते हैं ऐसे में इस घटना के बाद राहुल गांधी बिहार गए ही नहीं अब गए हैं तो मुझे पता नहीं वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत जी ने समझौता करवाया इन 17 से 18 जगह कांग्रेस और आरजेडी आमने-सम्मान चुनाव क्यों लड़ रहे हैं वह तो तय कर लो आपस में वहीं राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हर जगह झूठ बोलते हैं देश को बदनाम करते हैं और उनका काम ही बदनाम करना है यह उनकी आदत पड़ गई है।

 

Author