Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के बल पर ही बाजार में टिक जा सकता है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ही सफलता की पहली सीढ़ी है यह बात पूर्व मंत्री डॉ बी कल्ला ने रविवार को मोबाइल बाजार के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं , कल्ला ने कहा कि युवाओं को इसका उपयोग करते समय पूरी सावधानी रखनी चाहिए। इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कलl ने मोबाइल बाजार शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया, इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष और हारून मेमन उपस्थित थे ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आज के तकनीक युग में मोबाइल भी एक अहम हिस्सा बन गया है अपने दैनिक जीवन में मगर हमें इसका उपयोग केवल सकारात्मक और शिक्षा के क्षेत्र में करना है तभी हम मोबाइल के उपयोग के साथ अपने कार्य त्वरित और बेहतर कर सकेंगे उन्होंने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आपकी ईमानदारी और बेहतर कार्य प्रणाली ही आपको इस व्यापार में सफलता दिल सकेगा l
विकास हर्ष ने कहा कि युवा वर्ग द्वारा व्यापार की प्रति जो रुचि दिखाई जा रही है वह आने वाले कल के लिए सुखद संकेत है स्वयं के व्यवसाय के जरिए आगे बढ़ने का मार्ग तेजी से प्रशस्त होता है।
हारुन मेमन ने कहा कि गुणवत्ता युक्त और ईमानदारी से किया जाने वाला कार्य ही जीवन में सफलता ला सकता है ।
इस अवसर पर रमेश कुमार आचार्य श्यामसुंदर आचार्य राहुल आचार्य मयंक आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोगउपस्थित थे।

Author