Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,कस्बे का एक सेवादार गौभक्त आनंद जोशी की जो श्रीडूंगरगढ़ शहर का सामाजिक कार्यकर्ता, जागरूक नागरिक गौभक्त और प्रेरणास्त्रोत हैं। आनंद ने अपनी मेहनत और कड़ी लगन से अपनी जिंदगी में बहुत सी सफलता प्राप्त की चाहे वह समाज सेवा, गौसेवा पशु-पक्षियों की सेवा हो या किसी जरूरतमंद की सेवा हो हर जगह हर समय हर परिस्थिति में तैयार रहता है। आनंद जो न केवल एक प्रभावशाली युवा है, बल्कि सौम्य और मिलनसार व्यवहार के कारण शहर के हर नागरिक के दिल मे अपनी जगह बना रखी है। आनंद अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान के राज्यपाल के हाथों देवदूत सम्मान से सम्मनित हो चुके हैं।

एक बार फिर उनकी इस उपलब्धि के लिए शनिवार को अजमेर में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने सम्मनित किया । आनंद को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला। शनिवार को एलिजा ग्रुप द्वारा एक मल्टी स्पेशलिटी वी डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मनित किया जिसमे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से आनंद जोशी शामिल थे। उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने आनंद को सम्मानित करते हुए कहा कि आनंद जोशी का काम समाज के लिए एक प्रेरणा है और उनकी सेवाएं सच्ची मायने में समाज के लिए एक उपहार हैं। आनंद जोशी ने इस सम्मान के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा का आभार व्यक्त किया इस दौरान उनके साथ इको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली व उनके पुत्र वीर प्रताप भी साथ रहे। आनंद ने श्रीडूंगरगढ़ टुडे को बातया की यह सम्मान गौमाता और श्रीडूंगरगढ़ की जनता के आशीर्वाद से मिला है, और वो निरंतर निःस्वार्थ भाव से असंख्य जीव जंन्तुओ की सेवा करते रहेंगे। इस सम्मान के साथ ही आनंद को बधाई का दौर जारी हो गया, श्याम गिरी गुसाई, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी, नर नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा वाले सहित सभी ने आनंद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की

कामाना की साथ ही ऐसे ही निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की सीख

Author