Trending Now




बीकानेर,आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर मैं NEET व JEE Advance में परचम लहराने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया इस उपलक्ष में पत्रकारों ने बच्चों से उनकी सफलता का राज पूछा

हाल ही में जारी हुए 2021 में मेडिकल के लिए होने वाली नीट परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में श्रेठ परिणाम दिया । जारी हुए नीट के परीक्षा परिणामों में आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में अध्ययनरत् Prikshit Sharma ने 720 में से 700 अंक प्राप्त कर पुरे देश के 16 लाख विधार्थियों में से AIR 180 व बीकानेर में प्रथम स्थान प्राप्त किया Himanshu Khurkhuria ने AIR-609, Aman Deep Bishnoi AIR-1001, Prince Mimani AIR-1124, Pushpendra Bishnoi ने AIR-1453 प्राप्त किए। साथ ही JEE Advance में Lavesh Gupta ने 204 रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में दाखिला लिया

इस परिणाम के बाद छात्रों एवं अभिभावकों ने सादूलगंज स्थित आकाश इंस्टीट्यूट परिसर में जमकर जश्न मनाया | निर्देशक आकाश चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत की मेडिकल व इंजीनीयरिंग परीक्षाओं में हर साल आकाश इंस्टीट्यूट का श्रेठ प्रदर्शन रहता है जिसमें इस साल पूरे भारत के प्रथम तीन Toppers ने 720 में से 720 अंक प्राप्त कर कतिमान स्थापित किया ।

Author