Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विकास प्राधिकरण की कॉलोनी करणी नगर गांधीनगर कैलाशपुरी मुख्य सड़क के खस्ता हाल बीकानेर जेठानंद  , विधायक को बीकानेर में दीनदयाल सर्किल से रजिस्ट्रार ऑफिस तक की मुख्य सड़क पर खड्डों की स्थिति, टेक्नोक्रेट कंपनी द्वारा अव्यवस्थित तरीके से कार्य करने के कारण पूरी करणीनगर, गाँधी नगर, कैलाश पुरी एवं इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में आमजन के साथ दुर्घटना , आम जनता बुजुर्ग, महिला ओर बच्चों को अस्थमा जनता की गिरने से हड्डियां टूटने, वाहनों का नुक्सान, नगर निगम आयुक्त, बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों की नाकामी तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने हेतू निवेदन किया गया
जेठानंद  से निवेदन किया किया गया की कंपनी को तुरंत काम पूरा करने हेतु निगम को निर्देशित करें तथा आम जन में राजस्थान सरकार की छवि खराब करने के कारणों से बीकानेर के प्रशासनिक सिस्टम की सर्जरी करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री को इस प्रकरण की जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया

Author