Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज बीकानेर कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा पूर्व संभाग अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ (कांग्रेस पार्टी) ने पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय के cji गवाई पर एक तथाकथित वकील द्वारा जूता मारने की कोशिश की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भारत के समस्त अधिवक्ताओं से निवेदन है कि न्याय व्यवस्था बचाने में अपना सहयोग करें मुख्य न्यायाधीश गवाई पर जो न्यायालय में हमला हुआ वह इस सरकार की सोची समझी चाल है ताकि गवाई साहब पर दबाव बनाकर सरकार अपने मन मुताबिक निर्णय करवा सके भाजपा सरकार न्याय व्यवस्था को अपने कब्जे में लेना चाहती है इससे पूर्व में भी भाजपा सरकार ने न्यायाधीशों पर दबाव बनाकर फैसला करवाए हैं न्यायालय ही ऐसी संस्था है जहां आम आदमी को न्याय उम्मीद होती है ऐसे आम आदमी को ऐसे न्याय नहीं मिलेगा अब समय आ गया है कि भारत वर्ष के समस्त अधिवक्ता संविधान एवं न्याय बचाने एवं न्यायाधीशों की गरिमा बचाने में एक साथ खड़े हो।

Author