
बीकानेर,दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 07 अक्टूबर को प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक*
दाऊ जी मंदिर के पास, चुंगरों का मोहल्ला, शिव शक्ति पुराना भाया कुआं, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिनानी चौक, फूल बाई कुआ, दोपीर के पास, विजय मॉल, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, कोटे गेट के पास, दाऊजी रोड आदि का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक*
गंगाशहर, भीनसर, इंद्रा चौक, गंगाशहर बाजार, अमरपुरा बास, मुरली मनोहर मैदान के पास का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक*
डी1 एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला का क्षेत्र।
*प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक*
सुदर्शना नगर, साई बाबा मन्दिर का क्षेत्र।
*प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक*
बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10 वीं बटालियन का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक*
आदर्श कॉलोनी, करमीसर, राजीव नगर, खांगल भैरू मंदिर के पास, करमीसर समशान भूमि के पास, मंगतू की दुकान, खेताराम की दुकान, सुरजा राम की दुकान, करमीसर स्कूल, कोचरों माता जी मंदिर, विश्वकर्मा एन्क्लेव, बच्छासर रोड का क्षेत्र।