Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के जयपुर के अनुभवी लाइसेंस्ड गाइड रवि शंकर धाभाई ने अखबार के संवादाता से वार्तालाप के दौरान आमेर महल के पास मावठा झील मे बहुत ज्यादा गंदगी और बदबू का इन दिनों पर्यटकों ने आमेर महल जानी वाली सड़को की दयनीय हालत से अपना अनुभव शेयर किया, पर्यटक ट्रैफिक जाम से जैसे तैसे मावठा लेक के पास फोटो पॉइंट(गोरा पार्वती) पहुंचे, वहां से आमेर महल के सुन्दर दृश्य को अपने कैमरा मे क्लिक करने को जैसे ही पर्यटक आगे की तरफ जाते है वहां कचरे का ढेर और बदबू देखकर वापस जाने लगे, और जाते जाते उन्होंने अपना अनुभव वहां मौजूद पर्यटक गाइड रवि शंकर धाभाई को उसके बारे मे शेयर किया, जिसे सुनकर वहां मौजूद अन्य साथी गाइड लोगों को भी अच्छा नहीं लगा की पर्यटक वहां से बिना फोटो क्लिक किए वापस जा रहे है।

पर्यटक इस बात से भी ज्यादा परेशान थे की ट्रैफिक की मजबूत व ठोस व्यवस्था नहीं होने की वजह से वो वापस जाने को मजबूर थे आमेर महल व आसपास पास मे पार्किंग की व्यवस्था नहीं संभाल पाने की वजह से सैकड़ो पर्यटक बिना आमेर महल देखे वापस लौट जा रहे है । कई पर्यटकों से बात करके पता चला की भविष्य मे ऐसा रहा तो वो आमेर महल नहीं आयंगे!

समाज सेवी ने आगे बताया कि प्रशासन से यही विनम्र निवेदन है की आमेर महल की समुचित पार्किंग और आमेर महल के पीछे जाने वाले रास्तों पर नालों का बहता पानी और चारों तरफ फैली गंदगी, मावठा लेक गोरा पार्वती के आस पास फैली गंदगी और बदबू को सीजन शुरू होने से पहले ठीक करवाए, रवि शंकर धाभाई ने इस विकट समस्याओ को ध्यान ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पहली प्राथमिकता से हल करने की मांग की है, वरना पर्यटक का रुझान आमेर की तरफ खत्म होता जाएगा।

 

Author