
बीकानेर,महाजन थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव के पुजारी पन्नालाल तिवाड़ी और उनके पोते श्याम सुन्दर के साथ गांव के असामाजिक तत्वों ने कुल्हाड़ी से हमला इसलिए किया क्योकि पुजारी जाति से ब्राह्मण था और अपराधी ने यह कहा कि यहाँ ब्राह्मण का कोई काम नहीं है हम आपको यहाँ रहने नहीं देंगे और फिर कहासुनी हुई और फिर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और दादा पोता दोनों को ट्रॉमा सेंटर बीकानेर एडमिट करवाया गया है हालत अभी गंभीर है विप्र सेना बीकानेर की टीम ट्रोमा सेंटर पहुँच कर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी से वीडियो कॉल पर पुजारीजी की कुशलक्षेम पूछी और हर हाल में साथ देने का वादा किया फिर विप्र सेना टीम आईजी हेमन्त शर्मा से मिलकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की विप्र सेना के राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा प्रदेश प्रवक्ता रामावतार शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव शर्मा धर्मेन्द्र सारस्वत संभाग प्रभारी पवन सारस्वत संभाग अध्यक्ष युवा तनुज सारस्वत युवा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा युवा महामंत्री नरेश शकद्वीपीय अमन पारीक कोशल शर्मा निशांत तिवारी भंवरलाल पारीक छ न्याति अध्यक्ष परासर शर्मा मुकेश सारस्वत निरंजन सारस्वत अविनाश रंगा पंकज पारीक मनोज गौड़ टीकमचंद पंचारिया गोपाल पंचारिया आदि मौजूद रहे विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा ने बताया कि विप्र सेना हर विप्र बन्धु के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी जब वो सही होते हुवे अत्याचार का शिकार बनेगा