Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा आगामी 12 अक्टूबर की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में ” लाखों तारे, आसमान में , एक मगर ढूंढे ना मिला” गीत संगीत सदाबहार फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में  दिल्ली से आ रही  यास्मीन खान प्रमुख गायिका होगी , जिसके साथ यहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा ड्युएट सोंग्स पर प्रस्तुतियां दी जाएगी।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाशहर के व्यवसायी राज खजांची होंगे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी एवं व्यवसायी गिरधर लाल मोदी करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, बीजेपी नेता संगीता शेखावत, शहर भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, व्यवसायी नारायण बिहाणी, समाज सेवी सुशील यादव, रूबी खान, मदन खत्री, एडवोकेट सुरेश कुमार ओझा, हरिनारायण सिंह ,अनुराग नागर, ममता सोनी, माया, मंजू लता रावत, भवानी सिंह,संजय मिश्रा, सुशील पारीक होंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन इंजीनियर कमलकांत सोनी करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार मेघराज नागल,राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव, नारायण बिहाणी, दीपक खत्री,लक्ष्मीनारायण भाटी, पवन कुमार चड्ढा, राधेश्याम ओझा, रवि  भल्ला, कमलकांत सोनी, सुनील शादी, दिव्यांशु अग्रवाल, निहारिका गर्ग, मंजू गोस्वामी, विक्रम सिंह पडिहार, हेमलता माथुर, संजीव एरन, अयोध्या प्रसाद शर्मा, कैलाश खत्री, दीपक बंसल,रेखा ,वीणा खुरदरा,रितू साध सहित आदि कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Author