Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,वर्तमान युग बदलाव का युग है, इस युग में छात्र एवं छात्राओं को अपने पढ़ने के नजरियों को बदलना पड़ेगा मोबाइल से दूरियां बनानी पड़ेगी विषय विशेषज्ञों की सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी । यह उद्गार आज क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा आयोजित विजयदशमी पर्व पर शास्त्र एवं शस्त्र पूजन, महाराजा गंगा सिंह जी, राव बनीर जी ,महाराव शेखा जी की जयंती एवं श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि क्षत्रीय समाज में पढ़ाई के साथ साथ सेना में जाने का जज्बा भी होना जरूरी है ।
समारोह में महाराजा गंगा सिंह जी के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों पर डॉ सरोज राठौड़ , महाराव शेखाजी के जीवन एवं शिक्षाओं पर महेंद्र सिंह शेखावत एवं राव बनीर जी के व्यक्तित्व पर नरेंद्र सिंह खींवनसर में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया । समारोह के प्रारंभ में बीदासर राजा किसन राज सिंह ने सपत्नीक एवं सभी अतिथियों ने शास्त्र एवं शस्त्र पूजन किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री सिद्धि बाईसा ने इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करने हेतु सभा का आभार व्यक्त किया एवं इस प्रकार के आयोजन की महती आवश्यकता बताते हुए सभा द्वारा चलाए जा रहे कन्या छात्रावास हेतु सोलर व्यवस्था करवाने की घोषणा की । विशिष्ट अतिथि के रूप में अंशुमान सिंह भाटी, विधायक कोलायत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर में सैनिक स्कूल की आवश्यकता पर जोर दिया एवं तीनों महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । समारोह में संत सानिध्य के रूप में संत दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज ने अपने प्रवचनों में बच्चों को विसंगतियों से दूर रहने का संदेश दिया ।
सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस समारोह में बीकानेर संभाग के लगभग 200 छात्र छात्राएं, विभिन्न खेलों में आगे रहे खिलाड़ी एवं विशिष्ट सेवा प्राप्त करने वालों को मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा नकद रुपए एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया की समारोह में बीकानेर संभाग से लगभग 1000 पुरुष, मातृशक्ति, छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेकर समारोह को गरिमा प्रदान की । समारोह के अंत में अभिमन्यु सिंह राजवी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन ओंकार सिंह मोरखाना ने किया, एवं सभी अतिथियों को सभा अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सभा के मोहन सिंह नाल , रणवीर सिंह नोखड़ा, जगमाल सिंह पायली, ईश्वर सिंह चनाना, जितेंद्र सिंह राजियासर , जितेंद्र राजवी , राम सिंह शेखावत , मनोहर सिंह लूणा, डा जितेंद्र सिंह बीका, रेवंत सिंह जाखासर , सुमन सांडवा , कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल मोहन सिंह धूपालिया ,कर्नल यश राठौड़ , राजेंद्र सिंह बीका, गिरधारी सिंह खिंदासर, विक्रम सिंह बीका , तेजसिंह मेलिया, कुलदीप सिंह मेहरौली ,प्रमोद सिंह शेखावत, रूपेंद्र सिंह कक्कु इत्यादि उपस्थित रहे ।
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर ।

Author