
बीकानेर,पोकरण स्थित मां आशापुरा माता जी के मंदिर में आज दंडी स्वामी धरानंद सरस्वती जी महाराज ने मां आशापुरा माता जी का पूजन अभिषेक कर देश ओर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर महाराज के शिष्य कैलाश आचार्य उर्फ पप्पू काका भी साथ रहे।इस अवसर पर पोकरण स्थित मंदिर में धरानंद सरस्वती जी के सैकड़ों शिष्यो ने महाराज श्री का पूजन कर अभिनंदन भी किया।