Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,69 जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट जो की 4 सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित हुई, जिसमें सादुल क्लब बास्केटबॉल अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया व सभी का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें काफी बच्चों का राज्य स्तरीय चयन हुआ जो टूर्नामेंट 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बाड़मेर मे आयोजित होगी चयनित खिलाडियों का नाम अंडर-14 छात्रों में शौर्यवर्धन सिंह शेखावत, अंडर-17 छात्रों में देव राणा, अर्श अली, आदर्श बिश्नोई, अंडर-19 छात्रों मे जुबिन खान, वैभव बिश्नोई सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ सचिव  एम.पी सिंह सोइन, खेल प्रभारी एव कार्यकारणी सदस्य  विनय प्रताप सिंह बीका व कोच प्रशांत वर्मा ने सबको बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

 

Author