
बीकानेर,दाऊजी रोड कुम्हारों का मोहल्ला गंवाड़ स्थित मंगलाव पंचायती भवन में मंगलाव पंचायत और कुम्हार युवा संघ द्वारा कुम्हार महासभा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर का स्वागत और अभिनंदन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालूराम चलवाँ मंगलाव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुम्हार महासभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे तथा विशिष्ट अतिथि बी पी एच ओ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन संवाल, बैंक प्रबंधक बजरंग मंगलाव अक्कासर, एडवोकेट संजय रामावत,समाजसेवी भैरा राम मंगलाव,समाजसेवी हरिराम मंगलाव रहे।
मंगलाव पंचायत मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष डूंगरमल मंगलाव ने बताया कि समाज ने सर्वसहमति से युवा कर्मठ और योग्य व्यक्ति त्रिलोक चंद गेधर को जिला अध्यक्ष बनाया है यह समाज के लिए अत्यंत गर्व का विषय है आज हम सभी सैकड़ों की संख्या में त्रिलोक चंद गेधर का स्वागत और समर्थन कर रहे है
इस अवसर पर अशोक कुमार मंगलाव ने कहा की युवा शक्ति का जमाना है समाज काम करने वाले लोगो को आगे ला रहा है त्रिलोक गेधर समाज के जुझारू नेता है और हमे पूर्ण विश्वास है की समाज को प्रगति की और ले जाएँगे
नथमल गेधर बताया की कुम्हार युवा संघ और मंगलाव पंचायत द्वारा श्री कुम्हार महासभा अध्यक्ष का सम्मान कर गौरवान्वित अनुभव कर रहे है समाज को उत्कृष्ट और सशक्त नेता मिला है समाज के सभी वर्ग के लोग गेधर में अपना विश्वास और समर्थन देते है इस अवसर पर भैरा राम मंगलाव संवार मल मंगलाव भाजपा उपाध्यक्ष सोहन लाल प्रजापत के बड़े भाई हरिराम मंगलाव उनके छोटे भाई बस्ती राम के पुत्र राज कुमार छोटे भाई रामेश्वर के पुत्र किशन मंगलाव डूंगरमल मंगलाव रामदेव मंगलाव
नथमल गेधर रामेश्वर लिम्बा डूंगरराम मंगलाव भंवरलाल गेधर पूनमचन्द भोभरिया अशोक मंगलाव गोपालराम कलोड़ भाजपा नेता नवल मंगलाव रामदेव मंगलाव हरिराम मंगलाव चन्द्रप्रकाश भोभरिया ओमप्रकाश मंगलाव हरिओम गेधर सूरजाराम मंगलाव हरिराम नेता शिवलाल गेधर आनद माहर बाबूलाल माहर भवानीशंकर लक्ष्यराज अर्जुन कुमावत आशुराम बोबरवाल श्रवण बोबरवाल सुरधना किशन गेधर मुकुंद परमेश्वर विक्की पप्पूराम लिम्बा नथमल गेधर भवानी गेधर योगेश गेधर वेद प्रकाश रामावत संजय शिव स्वामी आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नथमल गेधर ने किया