Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज बीकानेर रानी बाजार भवन प्रांगण में आयोजित महासभा में बीकानेर स्वर्णकार समाज ने उत्साह और एकजुटता के साथ भागीदारी निभाई।
चूँकि कोटड़ी धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी पूरे भारत वर्ष में मौजूद हैं और उन्हीं के मतों से चुनाव के परिणाम घोषित होते हैं, इस क्रम में बीकानेर के ट्रस्टीगण की सभा का आयोजन किया गया। यह सभा आदरणीय रमेश लांबा की अध्यक्षता में आयोजित हुई तथा मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

सभा में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि आगामी चुनाव में

अध्यक्ष पद हेतु–रामकुमार तोषावड (सीकर)
मंत्री पद हेतु – विजय कुमार तोषावड (हिसार)
कोषाध्यक्ष पद हेतु – शंभू दयाल भामा (रतनगढ़)

को भारी मतों से विजयी बनाकर समाज की सेवा का अवसर दिया जाए।

सभा में हरिकिशन तोषावड, कैलाश देवाल, विजय राज डावर, ज्योति प्रकाश जोड़ा, मनोज डावर, शंकर लाल डावर, विजय कुमार कड़ेल, प्रेमचंद लावट, चेतन देवाल, धर्मचंद कांटा, श्याम कड़ेल, मुरलीधर कड़ेल, राम कड़ेल, श्याम कुमार देवाल, राजेश जौड़ा, मांगीलाल कुकरा, भागीरथ जौड़ा, शिवकमल जोड़ा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी समाज बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि आप सक्रिय सहयोग, एकजुटता और अपने बहुमूल्य मत से इन योग्य प्रत्याशियों को विजयी बनाकर समाज की शक्ति एवं एकता को और सशक्त करें।

Author