
बीकानेर,बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बीकानेर में आई लव सनातन के पर्दे लगाए जा रहे है दाऊ जो रोड से कोटगेट तक ये पर्दे लगाए गए है। पर्दो पर तन राम का मन राम का मेरा सारा जीवन राम का स्लोगन लिखे गए है। विहिप के प्रांत मंत्री विनोद सेन, अशोक पड़िहार,बजरंगदल के महानगर संयोजक बजरंग तंवर , सह संयोजक योगेश सोनी,संपर्क प्रमुख हरि किशन व्यास,ऋषि पारीक, भाजयुमो के अध्यक्ष वेद व्यास जसराज सिंवर, गिरिराज खत्री,प्रणव भोजक,राजू गहलोत,गौरव,कैलाश,आनंद,तनवीर भाटी,विक्रांत पंवार,बल्लभ जोशी,सुनील रामावत और भी युवा मौजूद थे