Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला शैक्षिक अधिवेशन 26-27 सितंबर  साथियों संगठन का 64 वा जिला शैक्षिक अधिवेशन पेंशनर समाज भवन ,कचहरी परिसर, बीकानेर में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा जिसमें OPS पूर्ण रूप से लागू करने ,8वे वेतनमान आयोग का गठन करने, सभी संवर्गों के स्थानांतरण ( तृतीय श्रेणी सहित)करने, सभी संवर्गों की डीपीसी करने ,बीएड इंटर्नशिप के दौरान पूर्ण वेतन देने ,दो वर्षीय परीक्षा काल में समस्त परिलाभ नियुक्ति तिथि से देने, सेवारत अध्यापक के लिए परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त करने ,बोर्ड परीक्षा में 40% की अनिवार्यता आदि समस्या का विचार विमर्श करके प्रस्ताव पारित किए जाकर राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे। *निवेदक आनंद पारीक जिलाध्यक्ष असलम मोहम्मद समेजा जिला मंत्री यतीश वर्मा प्रदेश महामंत्री सुभाष आचार्य प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील बीकानेर*

Author