
बीकानेर,विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में आगामी 28 सितंबर रविवार की संध्या को “ले चल,ले चल मेरे जीवन साथी” गीत संगीत की संध्या का कार्यक्रम रखा है। संस्था अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने बुधवार को बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली शहर की मशहूर गायिका पूजा सिन्हा डुएट सोंग्स में स्थानीय गायक कलाकारों के साथ हिंदी फिल्मों के सदाबहार सुपर हिट गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल जाजड़ा आयकर विभाग अधिकारी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग के सतीश प्रजापत और हेमंत सर (जादूगर) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में बीजेपी शहर भाजपा संगठन के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, ऊन व्यवसायी एवं भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी,समाज सेवी सुशील कुमार यादव, सखा संगम के एनडी रंगा, यूआईटी सेवानिवृत्त कर्मचारी अयोध्या प्रसाद शर्मा, मार्बल व्यवसायी एवं भजन गायक कलाकार राजेन्द्र बोथरा, मिर्च मसाला व्यवसायी गिरधर लाल मोदी, ऐडवोकेट सुरेश ओझा,दिपक बंसल, अजय ऐरन, वीके खत्री एवं राधाकृष्णन सोनी होंगे। कार्यक्रम निर्देशक प्रेम स्वामी और मंच संचालन इंजीनियर कमलकांत सोनी करेंगे।