
बीकानेर,उर्मूल डेरी के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई का सेवानिवृत्त अधिकारीयो और कर्मचारियों ने एवं कार्यरत कर्मचारियों ने उनके डेरी उत्थान , स्वरूप किये प्रगतिशील कार्य हेतु महादेव भवन में स्वागत समारोह रखा गया चंद्रेश हर्ष ने उनका तिलक लगाकर एवं सफा पहना कर स्वागत किया , माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात शंकर लाल बिश्नोई डॉक्टर के नागपाल डॉक्टर आर एस मोदी ने शॉल औढाकर उनका अभिनंदन किया, प्रेम स्वर्णकार अजय श्रीमाली किशन सिंह कच्छावा किशनलाल नाई कमल कांत सोनी ललित दुबे संजीव मिढ़ा सरिता कोड़ा एवं सज्जन कंवर सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया कार्यक्रम समाप्ति पर प्रेम स्वर्णकार ने उनका एवं सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात उनके सम्मान में लंच का रखा गया