Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, ये शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप फाउण्डेशन रजि. जयपुर द्वारा आयोजित एक शाम मां करणी के नाम गीत संगीत सम्मान समारोह में बीकानेर की 11 महिला कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रायोजक सुनील दत्त नागल एवं कार्यक्रम आयोजक किसन जोशी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में तथा शिक्षिका भगवती नागल एवं समाजसेवी सुमित्रा जोशी की स्मृति में शारदीय नवरात्रि के प्रथम नवरात्रा पर महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में आयोजित एक शाम मां करणी के नाम गीत संगीत कार्यक्रम में बीकानेर शहर की 11 महिला गायक कलाकारों जिनमें सुमन पंवार, दीपिका प्रजापत, निहारिका गर्ग, मनस्वी चांवरिया, वीणा ओझा, योगिता भाटी, खनक देवड़ा, राधिका स्वामी ,
मंजू गोस्वामी, राखी बारसा सहित आदि का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, कार्यक्रम के विशेष मेहमान हाजी मकसूद अहमद, विशिष्ट अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, प्रिंसिपल पिंकी जोशी, बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, व्यवसायी नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा कवि शिव दाधीच आदि के द्वारा संस्था का मोमेंटो, माता राणी का दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर  नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, सुनील शादी, सुरेश मदान, अनवर अजमेरी, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, राधेश्याम ओझा, कमलकांत सोनी, हेमंत पुरोहित, भैरू चांवरिया, दिनेश दिवाकर, सुमन पंवार, दिपीका प्रजापत, मनस्वी चांवरिया, योगिता भाटी, निहारिका गर्ग सहित आदि कलाकारों ने माता के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

Author