Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर लॉटरी रॉयल कल के तत्वाधान में नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामलीला मैदान में 22 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली भव्य रामलीला आयोजित होने पूर्व हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान मैं बीकानेर शहरवासियों को भव्य रामलीला के आयोजन पर निमंत्रण पदयात्रा का आगाज किया गया हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ मातृशक्ति भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा जी द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता नारायण भादाणी ने बताया कार्यक्रम में हिंदू जागरण प्रांत राजा व्यास उमेश सेवग रामदेव जी उपाध्याय किशन जी ओझा पूर्व पार्षद किशोर आचार्य नरेश जोशी संस्थान अध्यक्ष गिरीराज जोशी कैलाश केशरी चन्द्र भादाणी विक्की तरुण जयंत मनोज प्रेम रत्न भादाणी जितेश मनकेश्वर पुरोहित शिव दत गौड़ मदन गोपाल आचार्य पवन गिरीराज जोशी ललन जितेंद्र डागा ललित ओझा भैरूदान गोपाल यशपाल जेठाराम नारायण जगवीर विकास साहिल हर्षवर्धन शिवराज शिवम कर्ण वीर प्रदीप रुपावत आदि शामिल

Author