Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,नागौर में उस समय एक खास पल देखने को मिला जब युवा उद्यमी अध्यक्ष मुदित खाजांची की मुलाकात उनके पुराने मित्र और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से हुई। दोनों ने बैठकर बंबई (मुंबई) के पुराने दिनों की यादें ताज़ा कीं और अपने अनुभव साझा किए।

सोनू सूद नागौर में आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज सा के दर्शन व ड्रोन शो के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी भेंट मुदित खाजांची से हुई।

दोनों ने अध्यात्म, सामाजिक सेवा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महारासा की शिक्षाओं के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की।

Author