
बीकानेर,ऋषिकेश (उत्तराखण्ड)परिवारिक एवं बीकानेर की सुख शांति हेतु इंटक नेता और व्यास गदी क़े पीठासीन भगवताचार्य पंडित रमेश व्यास द्वारा उत्तराखण्ड क़े ऋषिकेश में गीता आश्रम क़े भाग नंबर पांच में दिनांक 31 अगस्त से 7 सितंबर तक भागवत कथा की जा रही है कथा क़े तीसरे दिन इस कथा का अमृत पीने की इच्छा और अपनत्व इनके खास भाई क़े सम्मान भगवताचार्य पंडित भगवान दास व्यास (व्यापारी जी ) भागवताचार्य पंडित आशाराम जी व्यास, पंडित महेश व्यास और पंडित पिंटू पुरोहित (पुत्र भोला महाराज) अपने आपको रोक नहीं पाए और आज कथा का अमृत पीने ऋषिकेश पहुंच गये l जय श्रीराधे कृष्णा