Trending Now


 

 

बीकानेर,भाजपा संभाग मुख्यालय में मन की बात कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ
बैठक की अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने की और “मन की बात” कार्यक्रम को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम बताया । प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम को सुना जाए और सरल एप पर अपलोड किया जाए इसके लिए जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने मंडल स्तर पर संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की सूची जारी की ।
बैठक का संचालन शहर जिला महामंत्री कौशल शर्मा ने किया ।जिलामहामंत्री श्याम सिंह हाडला ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
“मन की बात” कार्यक्रम के जिला संयोजक दीपक पारीक ने बताया कि प्रत्यक मंडल में एक संयोजक और एक सहसंयोजक बनाया गया ।
गोपेश्वर मंडल में संयोजक प्रेम कुमार गहलोत, सह संयोजक मंगल जोशी,
पुरानाशहर में अनिरुद्ध आचार्य, विजय कुमार मारु, नयाशहर में लोकेश हेमकार, मनीष सोनी,
जस्सूसर में रघुनंदन आचार्य, दीपक व्यास,
मुक्ताप्रसाद में करन नायक, चंद्रप्रकाश स्वामी,
लालगढ़ में श्रवण सिंह खारा, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित,
जूनागढ़ में सुनील कश्यप, मुकेश सिंह भाटी,
शिवबाड़ी में पुखराज स्वामी, कुशालचंद बरासा,
रानीबाजार में जसवंत सिंह, दिनेश भटनागर,
गंगाशहर में अंकुश चोपड़ा, राहुल डीडवानिया सह संयोजक बना के आगामी रविवार को कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
“मन की बात” कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक चोरूलाल सुथार ने भी अपने विचार रखे ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि तैयारी बैठक में जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, सरिता नाहटा, मोतीलाल हर्ष, भूपेंद्र शर्मा, जिला मंत्री विनोद करोल, सुनीता हटीला, तरुण स्वामी, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सोशल मीडिया सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा, मंजूषा भास्कर, आई टी संयोजक सुशील आचार्य, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, देवरूप सिंह, कपिल शर्मा, विशाल गोलछा, पुखराज स्वामी, सुभाष स्वामी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author