Trending Now


 

 

बीकानेर,राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्षैत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर के तत्वावधान में आज आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जिसमें क्वार्टर फ़ाइनल सुबह व सेमीफाइनल वह फाइनल मैच खेले जिसमें दोस्ती क्लब को क्षैत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण ने 2.-0 से हारकर फाइनल जीता और महिला वर्ग में बाहर गुवाड़ ने एलबीडी को 1-0 हारकर फाइनल जीता फाइनल मुख्य अतिथि जिला भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष वेद व्यास व रंगकर्मी समाजसेवी उदय व्यास परिचय और पुरस्कार वितरण किया तथा शंकर बोहरा बच्चों पर वितरण कर खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। नारायण बिस्सा निरज चौधरी भविष्य, धनंजय रंगा ने निर्णायक की भुमिका अदा की।

Author