Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर/ दंतौर आराम की जिंदगी जीने, उठने, बैठने और सोने के लिए केवल नींद ही काफी ही नहीं आरामदायक पलंग, गद्दे और तकिए तथा कुर्सी भी होनी चाहिए। इन सब की विश्वनियता भी जरुरी होती है और यह मिल सकती है श्री बालाजी फर्नीचर ट्रंक हाऊस में जो शुक्रवार को जग्गासर रोड स्थित हीरो एजेन्सी के पास , दंतौर मंडी के पास शुरु होने जा रही है। इसका शुभारंभ प्रखर विचारक, चिंतक, साहित्य और कला प्रेमी, धर्मअनुरागी एवं समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई के कर कमलों से किया जाएगा। संचालक राम अवतार ने बताया कि क्वालिटी परक उत्पादों के लिए क्षेत्र में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यहां पर मिलने वाले उत्पाद जिनमें डबल बैड गद्दे, सोफा सेट, श्रृंगार टेबल, फैन्सी मेज और कुर्सियां, संदूक, अलमारी, कूलर, दरवाजे, ऑफिस फर्नीचर सभी गुणवतापरक और उचित दाम पर गारंटी के साथ उपलब्ध रहेंगे।

Author