Trending Now


 

 

बीकानेर,चौधरी कुल देवी दो दिवसीय डाभी अमावस्या का कार्यक्रम मैं माँ के विभिन्न प्रकार के मिठाई नमकीन इत्यादि से छप्पन भोग लगाया जाएगा छप्पन भोग माँ के भक्त राजेश विष्णु पप्पू उमेश मनीष बाबू विक्की उमेश पूनम बालू व सभी माँ सती माता भक्त मण्डल द्वारा अग्रसेन भवन गोगागेट मैं बनवाया जाता है और 23 अगस्त डाभी के पावन पर्व पर चौधरी गोत्र के घरों से मालपुआ लापसी चावल केसर पेड़ा पूजा सामग्री घरों से पैदल माँ के दरबार हांडी कुण्डी नत्थूसर गेट के बाहर जाते है वहां माँ की धूम धाम से पूजा अर्चना होती है पुरा मन्दिर प्रांगण दिल्ली जयपुर अजमेर ओर बंगलौर से विशेष पुष्प माला मंगवाकर माँ के मंदिर प्रांगण को सजाया जाता है वही शाम के समय से दिल्ली की मशहूर पार्टी आती है विभिन प्रकार की झांकिया निकाली जाती है व पूरी रात जागरण होता है और पुजारी बाबा द्वारा महा आरती की जाती है यह सब कार्यकम माँ सती माता भक्त मण्डल द्वारा करवाया जाता है व मंदिर प्रांगण मैं सजावट रख रखाव का कार्यक्रम अग्रवाल कंदोई सम्पति ट्रस्ट के  भगवान अग्रवाल के सानिध्य मैं होता है

Author