
बीकानेर,बीकानेर पहुंचने पर जाखड का जगह- जगह हुआ जोरदार स्वागत, धन्यवाद सभा भी आयोजित जाखड़ ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, धन्यवाद स्थल सभा स्थल पर काफिले के साथ जाखड की हुई इन्ट्री, धन्यवाद सभा स्थल पर अच्छी-खासी भीड़ जुटी, बीकानेर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया सभा मे भाग।नोखा विधायिका सुशीला हुडी ने बताया कि आने वाले समय में हम सब मिलकर बीजेपी सरकार को इस में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ लड़ेंगे, पूर्व मंत्री गोविन्द राम ने बताया कि यूथ काग्रेस युवाओं का संगठन है हम सब ने यूथ काग्रेस से हो राजनिति की शुरुआत कि थी। आने बाले समय में सब मिलकर पंचायती राज चुनाव में काग्रेस पार्टी को मजबुत करेंगे। पूर्व मंत्री भँवर सिंह भाटी ने बताया कि युवा साथियों के साथ मिलकर किसानो, व जवानों की लाडाई मजबूती से लड़ेगें। कॉ. राजेन्द्र मूण्ड ने बताया कि कन्हैया लाल जाखड़ को बचाई समय मे युवायों प्रेसित की, आने वाले को पार्टी मे बड़े पढ़ी पर मौका देगें मै स्वयं यूथ काग्रेस से निकला हुआ व्यक्ति हूँ. और आज हमारे नेता हैा राहुल गांधी बहुत बड़ी जीम्मेदारी दी है. इस धन्यवाद सभा में पधारी हुई युवा साथियों और पदाधिकारी धन्यवाद सभा में स्थानिय नेता रहे मौजूद, सभा में काग्रेस विधायिका सुशिला इडी,पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी लूणकरनसर से काग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, शहर कांग्रेस गहलोत, महिला काग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष यशपाल शांति जी पूर्व NSUI जिला अध्यक्ष सुन्दर बेरड पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुड़िया भूमि विकास बैंक के चेयरमेन रामनिवास गोदारा,यूथ अध्यक्ष भंवरलाल कुरुणा कर्ण बेनिवाल पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, प्रदेश महासचिव निरमा ढाला गोदारा, महिपाल सारस्वत रा, यूथ काग्रेस सरपंच भागीरथ मुरली गोदारा सांवरलाल भाइ, अशोक मेघवाल, कौमरेड हनुमान चौधरी, प्रकूल हटिला, हरिराम सियाग, रामदेव मूण्ड: कस्वा, हेतराम गोदारा जाखड़ रमेश बाना उपाल धिगई, कस्वा, रिछपाल श्रवण जाखड़, रामेश्वरलाल भवरलाल चाहए, जीतू सदाम हुसेन, ग्रामनिवास कतई बजरंग खुड़िया, सीताराम जयदयाल डूडी, बजरंग देवी सिंहभारी जयुद ज्यानी, मनीष चौधरी मौजूद रहे। सब का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनियुक्त प्रदेश सचिव कन्हैयालाल जाखड ने साथ डॉ राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नैतृत्व का थ्यवाद ज्ञापित डॉ राजेन्द्र मून्ड का भी आभार जताया ।