Trending Now


 

 

बीकानेर,गौशाला के भामाशाह गुवाहाटी प्रवासी गणेशमल राठी श्री डूंगरगढ़, सिलीगुड़ी प्रवासी ओम प्रकाश राठी श्री डूंगरगढ़, सिलचर प्रवासी रामावतार राठी श्री डूंगरगढ़ अपने परिवार के साथ एकादशी के अति पावन अवसर पर भ्रमण हेतु गौशाला पधारे साथ में राम अवतार की धर्मपत्नी कांता देवी राठी, पुत्री विजयलक्ष्मी तोसनीवाल अहमदाबाद, कुश तोसनीवाल, रागिनी तोसनीवाल एवं दिव्या सारस्वत सहित गौशाला पधारकर सामूहिक रूप से7300रू की पावन राशी समर्पित कर आज एकादशी के अवसर पर गौ वंश को विशाल भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गणेशमल राठी का पूरा परिवार समर्पित भाव से जुड़ा है जब भी अपने गांव श्री डूंगरगढ़ आते हैं तो करणी गौशाला कोटासर अवश्य आते हैं गौशाला कमेटी ने राठी परिवार से पधारे सभी सदस्यों को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए दुपट्टा पहना कर सम्मानित कर आभार जताया।

Author