Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच जोधपुर प्रांत जिला बीकानेर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डॉ इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज गोयल के निर्देशानुसार तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर की मुक्ति की अलख गांव-गांव, ढाणी -ढाणी तक जला रहे हैं इसी कड़ी में भारत तिब्बत सहयोग मंच जोधपुर प्रांत के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक शिवराज बिश्नोई के नेतृत्व में बीकानेर से रायसर, जाटों की ढाणी,जैसलू,गोरछी होते हुए कतरियासर गांव तक लगभग लगभग 200 चौपाइयां वाहनों और सैकड़ो की तादाद में मोटरसाइकिल पर रैली निकाल कर कैलाश मानसरोवर को बचाने हेतु आमजन को जागरूक करने का सार्थक प्रयास बीकानेर नगर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी की अध्यक्षता में किया।
वाहन रैली को राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की सहसंयोजक सुधा आचार्य ,ने शंखनाद करके और बीकानेर नगर के जिला अध्यक्ष दिल्ली पुरी ने शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अनेक गांवों से होते हुए यह रैली कतरियासर पहुंची जहां बड़े जनसमुदाय ने रैली का स्वागत करते हुए एक सभा का रूप ले लिया।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने मंच के उद्देश्य और रीति नीति, उपस्थित जन समुदाय के समक्ष रखते हुए उन्हें कैलाश मानसरोवर सहित तिब्बत को चीन से मुक्त करवाने हेतु संकल्प दिलाया। कतरियासर में सुधा आचार्य ने विस्तृत जानकारी देते हुए , राष्ट्र को सुदृढ़ करने हेतु चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की। प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक शिवराज बिश्नोई ने वृक्षों की महत्ता पर बल देते हुए संपूर्ण ग्रामीणों से लोक देवता जसनाथ जी महाराज के पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए वृक्षो के महत्व पर प्रकाश डाला। शिवराज विश्नोई ने बताया कि हज़ारो वर्ष पूर्व ही हमारे ऋषि मुनि प्रकृति को संरक्षित करने हेतु ना केवल वृक्षारोपण करते थे अपितु वृक्षों की पूजा अर्चना भी करते थे क्योंकि वृक्ष फल- फूल,छाया देने के साथ-साथ अनेक जीव जन्तुओं को आश्रय भी प्रदान करते हैं। इसी क्रम में बीकानेर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने हर्षित होते हुए कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुषांगिक प्रकल्प है ,और यह मंच माननीय डॉ इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में नित नये सोपान स्थापित कर रहा है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सम्माननीय पंकज गोयल जी का प्रत्येक कार्यकर्ता से से सीधा जुड़ाव है। मंच में युवा शक्ति के परिचायक रामकिशन सिद्ध को प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ में बीकानेर का संयोजक का दायित्व प्रदान करने से एक नया अध्याय प्रारंभ होने जा रहा है । प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ में जिला संयोजक क कार्यक्रम के सूत्रधार, बीकानेर जिले के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त संयोजक, रामकिशन सिद्ध ने मंच द्वारा प्रदत्त नव दायित्व हेतु मंच के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कामदार सहित सभी उच्च पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए पूर्ण निष्ठा से दायित्व पालन करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर पूज्य जसनाथ मंदिर परिसर, कतरियासर गांव में एक पेड़ मां के नाम के स्वप्न को साकार करते हुए पीपल,जाल,नीम पौधारोपण कर लोगों को जागरूक भी किया इस अवसर पर हजारों की तादाद में जन समूह उपस्थित रहे और मंच के ही सभी पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर पूज्य जसनाथ मंदिर के अधिष्ठाता जी से भी आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम समापन पर जिला अध्यक्ष युवा विभाग मुकेश बन, उपाध्यक्ष सरवन सिंह, महामंत्री हरीश भोजक, महामंत्री पवन दानजी चरण, मनीष ढाका, राजेश गोस्वामी, नरेंद्र सिंह भाटी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बीकानेर के युवा विभाग के जिला अध्यक्ष मुकेश बन ने सभी का धन्यवाद

Author