
बीकानेर,पीबीएम होस्पीटल के 16 नम्बर ओपीडी में मरीजों को सुद वातावरण और आक्सीजन भरपुर मिले इसलिए नर्सिंग स्टाफ द्वारा ओपीडी परिसर में सौन्दर्य कर्ण विकसित करने हेतु गमलों में पौधे लगाए गए जिसमें डॉ मोहम्मद सलीम,16 नम्बर ओपीडी नर्सिंग विभागाध्यक्ष पंकज सिंघल, और नर्सिंग स्टाफ बिंदु गर्ग,शाजिद परिहार, विकास जाखड़, धर्मेंद्र सिंह,आशमीन,नसीम आदि सहित कई नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे और हर भरा वातावरण मिले मरीजों को।