
बीकानेर, संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल मथुरा वृंदावन वात्सल्य ग्राम जिसका संचालन साध्वी ऋतम्भरा करती है।वृंदावन से चलकर 55छात्राओं का एक ग्रुप वाया भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए लोंगेवाला बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को राखी के त्यौहार पर राखी बांधने के लिए जा रही है।
इन छात्राओं के बीकानेर पहुंचने पर स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में स्नातन धर्म रक्षा समिति के सन्त छैल बिहारी,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,एड बजरंग छींपा, प्रहलाद सिंह मार्शल,शशि कला राठौर,अनिल वशिष्ठ, अरुणा छींपा, सुमन पंचारिया, जशोदा पंचारिया, जयश्री भाटी,सीपी तिवाड़ी(मानसा) आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।