Trending Now


 

 

बीकानेर,किन्नर मुस्कान बाई ने आईजी को ज्ञापन देकर फर्जी कीनरो से सुरक्षा की मांग की मुस्कान बाई किन्नर घडसाना में निवास करती हूं। किन्नर समाज के नियमानुसार मुझ घडसाना व रावला का क्षेत्र मिला हुआ है। जहां मैं किन्नर गद्दी संभालते हुए अपने तीन किन्नर साथियों के साथ जजमानों से बधाई लेकर अपना जीवन यापन कर रही हूं।, पिछले कुछ समय से हरियाणा के रेवाडी से आए किन्नर रूखसार ने अपने क्षेत्र के 15-20 बदमाश किस्म के युवकों के साथ घडसाना-रावला और आसपास के इलाके में आतंक मचा रखा है। किन्नर रूखसार मुझ प्रार्थी की गद्दी और रियासतकाल से मिले क्षेत्र पर कब्जा करना चाहती है। रूखसार मोबाइल पर रात में काॅल करके मुझ प्रार्थी को घडसाना-रावला क्षेत्र छोड कर चले जाने की धमकियां देती है, कहती है कि ये क्षेत्र छोडकर चली जाओ वरना हम तुम्हे और तुम्हारे साथियों को तेजाब डाल कर जिन्दा जला देंगे। ये क्षेत्र हमने खरीद लिया है, तुम अगर यहां से नहीं गए तो मैं और मेरे बदमाश साथी किन्नर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जबरदस्ती उठाकर ले जाएंगे और वहां तुम्हें मार देंगे, तुम्हारा पता भी नहीं लगेगा।, रूखसार किन्नर रात को नशे में धुत होकर कई बार वीडियो काॅल करके गंदी-गंदी गालियां निकालते हैं, अपने कपडे खोलकर अश्लीलता करते हैं, जान से मारने की धमकियां देते हैं।, रूखसार और उसके किन्नर साथी इतने बदमाश हैं कि जब हम अपने क्षेत्र में जजमानों के घर बधाई लेने जाते हैं तो ये लोग हमारे पीछे लग जाते हैं और हथियार दिखा कर धमकाते हैं, जान से मारने की धमकियां देते है, कहते हैं कि हम तेरा इलाका खरीद सकते हैं तो तुझे और तेरे साथियों की जान भी ले सकते हैं। तुम हमे जानते नहीं हो, हमने हरियाणा के कनीणा क्षेत्र मंे भी तीस वर्षों तक ऐसे ही जबरदस्ती तरीके से राज किया था। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। हमारे पास पैसा बहुत है, हम पुलिस और नेताओं को भी खरीद सकते हैं। इसलिए तुम्हारी भलाई इसी में है कि घडसाना-रावला की गद्दी छोडकर चली जाओ वरना इस दुनिया मंे जीने नहीं देंगे।
श्रीमानजी, रूखसार और उसके साथी किन्नर पूरे क्षेत्र में जजमानों से जबरन वसूली करते हैं। जजमानों के घरों में जबरदस्ती घुसकर अपने कपडे खोल देते हैं और उनसे ज्यादा रूपए वसुलते हैं। जजमान शर्मिदा हो जाते हैं और मजबूरन उनको रूखसार व उसके साथियों को ज्यादा रूपया देना पडता है। अगर जजमान रूपए नहीं देते हैं तो रूखसार और उसके किन्नर साथी जजमानों के साथ मारपीट करते हैं।, कुछ समय पहले रूखसार और उसके बदमाश साथियों ने रावला क्षेत्र में भी कब्जा करने की कोशिश की थी। तब भी बीकानेर की गद्दीधारी और नियमानुसार उसके तहत आने वाले किन्नरों ने रूखसार व उसके साथी किन्नरों को कब्जा करने से रोका था और वहां से बाहर निकाला था।, रूखसार लगातार मुझे व मेरे साथियों को जान से मारने की धमकियां दे रही है। मुझ प्रार्थी को जान का खतरा बना हुआ है। अगर मुझे कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी सारी जिम्मेदारी रूखसार की होगी।हरियाणा के रेवाडी से आए किन्नर रूखसार व उसके साथी किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें वापस हरियाणा भेजे जाने के आदेश फरमावें

Author