Trending Now


 

 

बीकानेर ,डॉ० इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में एवं मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल के सानिध्य में मासिक तरंग बैठक सम्पन्न हुई l बैठक में वरिष्ठ महामंत्री एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री श्वेता सैनी व  कपिल त्यागी, महिला विभाग की अध्यक्ष रेखा गुप्ता , युवा विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट अर्पित मुदगल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक डा. सचिन तिवारी, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की सह संयोजक सुधा आचार्य, श्याम सुन्दर मंत्री , सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे l

डॉ० इन्द्रेश कुमार ने ~पर्यावरण की महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस रक्षाबंधन पर्व पर वृक्षों को राखी बांधकर वृक्ष सखी, वृक्ष मित्र का धर्म निभाने ।
(2) रक्षा बंधन के अगले सप्ताह भर अखण्ड भारत व खोई हुईं जमीन वापस लेने का संकल्प व जनजागरण करने।
(3) तवांग तीर्थ यात्रा की तैयारी करने।
(4) परम पावन दलाई लामा के 90वें जन्म दिवस के उपलक्ष में विश्व शांति हेतु स्वस्थ, सक्रिय रहे,ऐसी कामना करते हुए कार्यक्रम रखने का आव्हान किया।
पंकज जी गोयल द्वारा ~
(1) जहां कहीं तिब्बती लोगों की बसावट है वहां भ्रातृत्व भाव के लिए रक्षाबंधन उनके बीच मनाने।
(2) संघ शताब्दी वर्ष पर संघ के स्थानीय अधिकारियों के समन्वय से जो भी व्यवस्था हो, उसमें भाग लेने।
(3) युवा विभाग, प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ, विश्वविद्यालय प्रमुख व छात्र इकाई प्रमुख के लिए प्रान्तों से नाम तय करने।
आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र कामदार ने किया l बैठक में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित प्रांत अध्यक्ष और महामंत्रियों की उपस्थिति रही l

Author