Trending Now


बीकानेर,आज मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ 132 kv GSS कार्यालय में AEN हरिराम सिद्ध बाना को XEN पद पर पदोन्नति होने पर फूलमाला,साफा, शॉल से सम्मान किया। नए पद पर विराजमान होने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में साफा एव माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड एव महेश झंवर के नेतृत्व में समिति के सदस्यो ने अधिशाषी अभियंता को अभिनन्दन पत्र देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी। XEN बाना ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बिजली की खपत आवश्यकता होने पर ही करने की सलाह दी, साथ विद्युत कार्य करते समय आवश्यक उपकरण हमेशा साथ रखने की बात कही और पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। इस दौरान समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़ , मोहनसिंह राजपुरोहित , पवन सुथार, पूरनमल नाई , ओमप्रकास भार्गव अनिल ओड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।

Author