Trending Now


बीकानेर,राजस्थान।आपको बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन मैदान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण भारत देश में निस्वार्थ भाव से गौ माताओं की सेवा और रक्षा की जा रही है आज अलवर राजगढ़ के सकत गांव में एक गौ माता अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे उसका पैर टूट गया जिसकी देखरेख स्थानीय ग्रामीण कर रहे थे जिसकी सूचना महेश जैमन के द्वारा सुरेश पुजारी को दी गई जिस पर बसवा टीम पहुंची और उसका उपचार किया उसके बाद यहां की सरपंच साहिबा मालती देवी सैनी के द्वारा गाड़ी उपलब्ध करवाई जिससे गौ माता को राजगढ़ भवरंगी गौशाला भेजी गई इस मौके पर ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश सचिव गौ पुत्र सुरेश पुजारी , गौ पुत्र जितेंद्र योगी, गौ पुत्र दीपक योगी, गौ पुत्र हर्षित दाधीच , गौ पुत्र सचिन चावरिया, गौ पुत्र महेश चंद, गौ पुत्र जैमन आदि गौ सेवक मौजूद रहे

Author