Trending Now


बीकानेर,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चले गए अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत भाजपा रानी बाजार मंडल द्वारा रानी बाजार बजीनाडा हनुमान मंदिर के पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान को आगे बढ़ाया गया इस अवसर पर भाजपा नेता दिलीप पुरी ने बताया कि पेड़ प्रकृति का श्रंगार है और पेड़ हमें छाया के साथ में शुद्ध हवा और शुद्ध स्वास्थ्य भी देते हैं।
हम सभी को अपने जीवन में काम से कम पांच पेड़ लगाने चाहिए।
इसी क्रम में पूर्व उपमहापौर और जिला महामंत्री भाजपा बीकानेर शहर राजेंद्र पवार ने बताया कि पेड़ों से हमें बहुत से फायदे मिलते हैं जितने ज्यादा पेड़ होंगे उतने ही वातावरण स्वच्छ बनेगा और बरसात की मात्रा भी अधिक होगी और अभी श्रावण मास में हम जितने भी पेड़ पौधे लगाएंगे उनका लाभ अधिक से अधिक मिलेगा।
बागीनाडा हनुमान मंदिर के महंत मोती गिरी ने सभी को इस अवसर पर शुभ आशीष दिया।
रानी बाजार मंडल के महिला मोर्चे के सभी महिलाओं ने हरियाली तीज का भी आनंद लिया और हरियाली तीज का एक भव्य प्रोग्राम भी किया।
इस अवसर पर रानी बाजार मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश बन, मंडल महामंत्री अरुण सोलंकी, मंडल मंत्री सुरेश छिंपा,बूथ अध्यक्ष सुरेश साध, सरपंच सुषमा रामावत, सुमन बन, सुमन, राजेश पूरी, नितिन सोनी, हरीश भोजक, श्रवण बिश्नोई, सोहन सिंह, माल सिंह राजपुरोहित,शिव नाथ, हिमांशु छींपा, शंकर लाल नाई, कन्हैया लाल छींपा,पूजा, रवीना गिरी, संतोष, कुसुम, सरोज राव, मंजू रामावत, कृष्ण राव,

Author