
बीकानेर,गौशाला के भामाशाह माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय सदस्य बहुत बड़े समाजसेवी सेठ नंदकिशोर मूंधड़ा दुलचासर हाल उड़ीसा के सुपुत्र एवं पुत्रवधू अनूप मूंधड़ा संग निशा मूंधड़ा ने 13वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर 5100रू की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को मुंग चूरी का भंडारा का भोग लगाकर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ। गौशाला कमेटी ने अनूप मुंडा संग निशा मुंद्रा को वैवाहिक पुरस्कार की बधाई देते हुए खुशहाल दंपति जीवन के लिए मंगल कामना की। गौशाला कमेटी ने बताया सेठ नंदकिशोर मूंधड़ा दुलचासर उड़ीसा में प्रवास करते हैं परंतु आप हमेशा गौशाला से गौ सेवा हेतु समर्पित भाव से जुड़े हैं गौशाला कमेटी ने मूंधड़ा परिवार का आभार जाता है गौशाला के गोपालक परिवार एवं कार्यकर्ता पोकरराम डूडी, सीताराम जोशी, नरपत सिंह भाटी, करणी सिंह राठौड़, जितेंद्र देवासी, मास्टर देवीलाल ने गौ सेवा भंडारा वितरण में किया सहयोग।