
बीकानेर,कल तेरापंथ आचार्य श्री भिक्षु 300वां जन्मदिवस व 268वां बोधि दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा होने जा रहा है सवा लाख ॐ भिक्षु जय भिक्षु जप का आध्यात्मिक अनुष्ठान समय शाम 4 से 7 pm स्थान मालू भवन, कालू बास,श्रीडूंगरगढ़। पूरे समाज से निवेदन करती है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं। इस आयोजन का आर्थिक सहयोग रौनक कलेक्शन एवं RK कंफर्ट स्टोर ,1st floor मोहिनी प्लाजा श्रीडूंगरगढ़ द्वारा दिया जाएगा।