Trending Now


बीकानेर,सोशल एक्टिविस्ट वैष्णवी धाभाई ने बताया कि भगवान देव चौक, गुर्जर की ढाणी सेक्टर4 विधाधर नगर स्थित भगवान श्री भौमिया जो महाराज के मंदिर में प्रांगण में आज वन महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रवि शंकर धाभाई ने सभी श्रदालुओं व भक्तजनों से पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा लगवाया और पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

 

Author