Trending Now


बीकानेर,स्थानीय मालू भवन श्रीडूंगरगढ़ केंद्र मे साध्वी व्यवस्थापिका साध्वी संगीत ने कहा महिलाएं ही घर और बाहर सभी को जोड़कर रखने की कला में पारंगत होती है साध्वी जी ने महिला मंडल को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर कार्य करे और पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करें।
साध्वी डॉ परम प्रभा जी ने कहा कि नारी प्रत्येक कार्य को पुरुष के समान करने में सक्षम है।
पूरी कार्यसमिति को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्होंने आगामी कार्यकाल हेतु पूरी महिला मंडल टीम को संघ एवं संघ पति के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का उद्बोधन दिया
वक्तव्य साध्वी कमल विभा जी का
मंगलाचरण‌ कांता बरडिया
शपथ ग्रहण करवाया ।मंडल संरक्षिका श्रीमति झिणकारदेवी बोथरा एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुनीता डागा ने
स्वागत वक्तव्य नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी बोथरा के द्वारा दिया गया।

( *शुभकामना संदेश*
तेरापंथ महिला मंडल से झिणकारदेवी बोथरा
ओसवाल पंचायत से मनीष पटावरी
तेरापंथी सभा से मंत्री प्रदीप पुगलिया
सुमित बरडिया की
उपस्थिति रही अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुमति पारख, सत्य नारायण स्वामी एवं अन्य सदस्यगण, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य गण
युवक परिषद के सदस्य, ओसवाल पंचायत तथा
बड़ी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही ।आभार तेरापंथ महिला मंडल मंत्री अंबिका डागा के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन मोनिका मालू के द्वारा किया गया

Author