Trending Now


बीकानेर,मोहर्रम के मौके पर आज सिटी कोतवाली में ताजिया दारो वं मोजीज लोगो कि मोहरम को लेकर बीकानेर कलेक्टर नर्मता वैष्णवी, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर सोरभ तिवाड़ी विश्वजीत सिंह निगम कमीशनर मनीष मयक यशपाल आहुजा भावना चोहान . जसबीर सीह शहर काजी शहनावाज हुसैन हाफीज फरमान अली पूर्व महापौर मकसुद अहमद हारून राठोड़ मजीद खोखर अंजुमन इन्तजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान कच्छावा .साजीद सुलेमानी अनवर अजमेरी ताहीर हसन वली गौरी वसीम अहमद आरिफ पिन्जारा अलीमुदीन रहमत अली हसन अली टाक रमजान कच्छावा अजीज महावत हाजी मोहम्मद अख्तर अली शाकीर चोबदार . आदी ने मोहरम समन्धि अपनी बात रखी मकसुद अहमद ने मीटींग पन्द्रह दिन पहले करने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि जगह-जगह गड्ढे सड़के टूटी हुई है सभी को ठीक करने का सुझाव दिया इस अवसर पर कलेक्टर ने तमाम गणमान्य लोगों कोआश्वासन दिया कि समय पर सारा काम कर दिया जाएगा एसपी ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर पुलिस चाक चोबन्द रहेगी किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवस्था भग नहीं होने दी जाएगी इस अवसर पर सभी लोगों ने अपनी अपनी बात रखी

Author